Loading...

लाहौर में नवाज शरीफ से मिलते हुए भारत आएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट कर घोषणा की है कि वह
अफगानिस्तान से लौटते वक्त शुक्रवार दोपहर बाद पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। अफगानिस्तान और
पाकिस्तान की यात्रा की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं
की गई थी। आधिकारिक यात्रा पर मोदी रूस गए थे। रूस की दो
दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद वह अफगानिस्तान चले गए।
अफगानिस्तान में मोदी ने वहां के नए संसद भवन का उद्घाटन
किया। भारतीय प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तानी संसद को भी
संबोधित किया।

अब प्रधानमंत्री अफगानिस्तान से लौटते वक्त पाकिस्तान पहुंच
रहे हैं। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि मोदी
सार्क समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। लेकिन घोषित
यात्रा से पहले ही मोदी ने पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। खुद पीएम ने
सूचना दी है कि वह लाहौर में नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।
दोनों देशों के बीच संवाद रुकने के बाद भारत की तरफ से यह बड़ी
पहल होगी। मनमोहन सिंह ने 10 सालों के शासनकाल में एक बार
भी पाकिस्तान नहीं गए थे लेकिन मोदी और नवाज शरीफ के बीज
दो सालों के शासनकाल में ही कई मुलाकातें हो चुकी हैं। मोदी
की यह यात्रा चौंकाने वाली है।