Loading...

केजरीवाल के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को मुख्यालय लेकर आई सीबीआई

सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को सीबीआई मंगलवार शाम अपने मुख्यालय ले गई। माना जा रहा है कि यहां से उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे पहले, सीबीआई ने सुबह दिल्ली सचिवालय पर छापा मारा। कुमार के वकील एचएस फुल्का ने मीडिया को बताया कि उनके क्लाइंट को जांच एजेंसी अभी पूछताछ करने के लिए ले गई है।

केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच ने केस दर्ज किया था। दरअसल, दिल्ली सरकार के कुछ अफसरों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था और एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई थी। राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि वे कई सालों से पूर्व अफसरों की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट के जरिए फायदा पहुंचा रहे थे।मंगलवार सुबह दिल्ली सचिवालय में छापे के बाद सीबीआई ने कुमार के खिलाफ पद के गलत इस्तेमाल का मामला भी दर्ज कर लिया।
राजेंद्र कुमार केजरीवाल के सबसे करीबी अफसर माने जाते हैं। कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। गौरतलब है कि सीनियर ब्यूरोक्रैट आशीष जोशी ने 12 जून को एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने कार्रवाई नहीं की तो 13 जुलाई को सीबीआई से शिकायत की गई।