Loading...

केजरीवाल समेत पांच पर जेटली ने दर्ज कराया केस, कीर्ति बोले मुझ पर क्‍यों नहीं

डीडीसीए के जरिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उठे बवाल के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पांच के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि की मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की है। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया है जिसकी सुनवाई अगले वर्ष जनवरी में होगी। वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि वह भी जेटली के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे।

आप के इन नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके ऊपर केस नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वह भी इस मामले को उजागर करने वाले शख्श हैं लिहाजा उनके ऊपर भी केस किया जाना चाहिए था। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह इस मामले को अब कोर्ट तक लेकर जाएंगे।

केजरीवाल के अलावा आप के जिन नेताओं के खिलाफ जेटली की तरफ से मानहानि का केस दर्ज कराया गया है उनमें कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी का भी नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में अपना नाम न होने पर कीर्ति आजाद ने जेटली पर तंज भी कसते हुए कहा कि जेटली ने उनका नाम क्यों हटा दिया। उनपर भी केस दर्ज कराना चाहिए।

वित्त मंत्री अरुण जेटली सीएम केजरीवाल और आप के दूसरे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया। पूर्व एड़िश्नल सॉलिसिटर जनरल सिद्धार्थ लुथरा इस मामले में वित्त मंत्री की तरफ से वकील होंगे।

केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए रविवार को ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी ऐलान कर दिया है। जिसकी अध्यक्षता वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम करेंगे।