Loading...

सरकार नहीं, लोगों ने दिया 'राहत पैकेज'

मुंबई किसी को एक मुट्ठी अनाज
की जरूरत थी, तो कोई एक घूंट पानी के लिए तरस
रहा था। किसी को खुले आसमान के नीचे दिसंबर की
ओस भरी रात में सर छिपाने की जद्दोजहद थी, तो
कोई तेंदुए के खौफ से अलाव जलाकर बैठा था... जिस पर ठंडी रातें लाचार
जिंदगियों के लिए खौफ और बेबसी बनकर गुजर रही
थीं। वहीं, दिन में राजनीति की
गर्मी से असहाय इंसान गर्माहट महसूस कर रहा था। कुल मिलाकर
आपदा की इस मनहूस घड़ी में करीब 15 हजार
जिंदगियों को 'राहत' की दरकार थी, जिसे सत्तारूढ़ BJP-शिवसेना
की सरकार नहीं, बल्कि हजारों मुंबईकर की
दरियादिली पूरा करने में दिन-रात जुटी थी। ये हालात इन
दिनों दामू नगर-भीम नगर में बने हुए हैं। लोगों ने संभाली राहत
की कमान दामू नगर, लक्ष्मी नगर और भीम नगर
में लगी भयंकर आग को बुझे 60 घंटे बीत गए, लेकिन अब
तक सरकार के नुमाइंदों की आंखें नहीं खुली हैं।
इसका सबूत प्रभावित लोगों की नाराजगी और सरकार के प्रति
आक्रोश दे रहा था। लोगों ने सरकार के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि
तीन दिन बीत गए, लेकिन वन मंत्री, कैबिनेट
मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं आए। हालांकि
स्थानीय BJP सांसद गोपाल शेट्टी, स्थानीय शिवसेना
विधायक प्रकाश सुर्वे, कांग्रेस विधायक भाई जगताप, पूर्व विधायक एवं BJP नेता
प्रवीण दरेकर, नगरसेवक प्रकाश दरेकर, स्थानीय नगरसेविका
अजंता यादव और नगरसेवक रामआशीष गुप्ता सहित मुख्य रूप से
उपस्थित होकर राहत कार्य देख रहे थे। इसके बावजूद आम जनता ने राहत कार्य
की कमान संभाल रखी है। दिल खोलकर मुंबईकरों ने दिया साथ
आग के तांडव का शिकार हुए लोगों की स्याह हो चुकी
जिंदगी में कुछ क्षण उजाले की रोशनी देने के लिए
मुंबईकर आगे आए। मीडिया में आई खबरों को पढ़ने और देखने के बाद
लोगों ने दिल खोलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाए। लोखंडवाला सोसायटी से लेकर
महिंद्रा कंपनी तक, ज्योति झा से लेकर दीपक हनुमंते तक,
हर किसी ने कपड़े, राशन, बिस्किट, बर्तन, स्कूल बैग, खाना-
पानी, तालपत्री, थाली-गिलास, दूध-छाछ तक बांटे। पूरा
लोखंडवाला मैदान, नालंदा बुधविहार मैदान और दामू नगर बस डिपो मैदान राहत के सामान
से पटे पड़े हैं। दिन-रात राहत सामग्रियों का वितरण सम्राट अशोक ब्रिगेड, दहिसर
की ओर से रिटायर्ड पुलिसकर्मी प्रकाश शिशुपाल और
दीपक हनुमंते ने प्रभावितों के बीच बर्तन और कपड़े बांटे,
जबकि राजपति मित्रमंडल की ओर से थाली, गिलास और सेब
बांटे गए। वहीं, सत्संग परिवार की ओर से पुरुषोत्तम
चौधरी, समस्त महाजन राहत सेवा केंद्र के चिनू भाई और समता सैनिक
दल के संजय केतकर सहित दर्जनों सोसायटियां दिन-रात खाना-पानी मुहैया
करा रहे हैं। अधिवेशन में उठेगी आवाज प्रभावितों की
नाराजगी का कोप झेल रही सत्ताधारी सरकार का
पक्ष लेते हुए स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि दामू
नगर अग्निकांड का मसला गुरुवार को नागपुर शीतकालीन
अधिवेशन में उठेगा। साथ ही, वे हर पीड़ित परिवार को कम से
कम एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार से मांग करेंगे।
वहीं, BJP नेता प्रवीण दरेकर ने लोगों की जगहों को
पक्का करने की मांग सरकार से की है, जबकि
स्थानीय कांग्रेस नगरसेविका डॉ. अजंता यादव ने सरकार पर राहत
सामग्री नहीं देने का आरोप लगाया है।