Loading...

क्‍या भारत में सच होगी सनी लियोन की 'एडल्‍ट फिल्‍मों' को लेकर कही ये बात

सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भारत में भी अब एल्डट फिल्मों का दायरा बढ़ रहा है। अगले साल सनी लियोन की ही एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' रिलीज हो रही है। सनी इन दिनों 'मस्तीजादे' की प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

साल 2016 में 'क्या कूल हैं हम 3', 'मस्तीजादे' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी एडल्ट कॉमेडी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। 'मस्तीजादे' में सनी लियोन के साथ वीर दास नजर आएंगे। हाल ही में 'मस्तीजादे' के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचीं सनी लियोन से पूछा गया कि उनकी फिल्म दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों से कैसे अलग है, जो उनके साथ ही रिलीज हो रही हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'देखिए, अभी तो मैं इस बात का खुलासा नहीं कर सकती कि कैसे हमारी फिल्म दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों से अलग होगी। लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड में साल 2016 एडल्ट कॉमेडी के नाम रहेगा।'

फिल्म 'मस्तीजादे' में सनी लियोन डबल रोल में नजर आएंगी। वह फिल्म में लैला और लिली का किरदार निभाएंगी। सनी का कहना है कि उन्हें फिल्म में लैला का किरदार निभाते हुए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, 'लैला का किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल था। ये ऐसा किरदार है, जिसमें ज्यादातर लोग मुझे देखना चाहते हैं। ये ग्लैमरस और बोल्ड कैरेक्टर है।'

सनी ने बताया कि लिली का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा, 'लिली का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं था। दरअसल, लिली का कैरेक्टर मेरी रियल लाइफ पर्सनालिटी जैसा ही है।'

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी 'मस्तीजादे' में तुषार कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 29 जनवरी को रिलीज हो रही है।