Loading...

'कुत्ता' वाले बयान पर अब बीजेपी हुई हमलावर, कांग्रेस पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के दलितों पर दिए गए विवादित पर
संसद में कांग्रेस के लगातार हमलों को बाद अब बीजेपी ने उनके
बचाव में हमलावर रुख अपनाया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस
पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी गोएबेल्स का
सिद्धांत अपनाकर बार-बार झूठ बोल रही है, जिससे कि वह
सच जैसा लगने लगे। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करने के लिए
उसके शासन के दौरान दलितों पर हुए अत्याचार का मुद्दा
उठाया।
बीजेपी ने अपने दलित प्रवक्ता बिजय शंकर शास्त्री को
मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर
उनकी इस टिप्पणी के लिए हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा
था कि सिंह ने संविधान का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा
कि वह बताएं कि सिंह ने किस अनुच्छेद का उल्लंघन किया है।
पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा
कि लोग बुद्धिमान हैं और झूठ को पकड़ सकते हैं। उन्होंने बेंगलुरु में
छात्रों के साथ राहुल के संवाद का संदर्भ दिया, जहां छात्र
नरेंद्र मोदी सरकार की कुछ नीतियों की कांग्रेस
उपाध्यक्ष द्वारा की गई आलोचना से सहमत नहीं थे।
राव ने कहा, 'लगता है कांग्रेस पार्टी गोएबेल्स के सिद्धांत
पर विश्वास करती है। इसीलिए, यह लगातार झूठ बोल रही है।
लोग बुद्धिमान हैं और झूठ को जल्द पकड़ सकते हैं। राहुल गांधी
को हाल ही में इसका एक अनुभव हो गया था।' यहां बता दें
कि गोएबेल्स जर्मनी में हिटलर के प्रचार मंत्री थे।
उधर, वीके सिंह ने भी इस मामले में फिर एक बार सफाई दी है।
इस बार वीके सिंह ने ये पूरा मामला ही मीडिया के मत्थे मढ़
दिया। वीके सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन
ट्वीट में साफ लिखा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक
न्यूजकास्टर ने उनके बयान को लगातार गलत तरीके से
चलाया।