Loading...

आईएस में शामिल होने जा रहे युवक को एटीएस ने पुणे से पकड़ा

मुंबई के मालवणी इलाके से कथित तौर पर आईएस में शामिल होने के
लिए घर छोड़ने वाले तीन युवकों में से एक को एटीएस ने पुणे से अरेस्ट
कर लिया है
। इस युवक का नाम वाजिद शेख है। तीनों युवकों के परिजनों की
ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और एटीएस इनकी तलाश में
जुटी हुई थी। एटीएस ने बताया कि उसने गिरफ्तार किए गए युवक
से कई घंटे तक पूछताछ की। दो अन्य लोगों के बारे में अभी कोई
जानकारी नहीं मिल सकी है।
मुंबई के मालवणी के तीन युवकों के सीरिया और इराक में सक्रिय
खूंखार आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए घर से निकलने
की खबरें आई थीं। एटीएस के अनुसार ऑटो ड्राइवर मोहसिन शेख
(26), वाजिद शेख (25) और कॉल सेंटर में काम करने वाला अयाज
सुल्तान (23) 16 दिसंबर को आईएस में शामिल होने निकले थे।
एटीएस के अनुसार अयाज सुल्तान ने 30 अक्टूबर को घर छोड़ते हुए
कहा कि वो पुणे जा रहा है, वहां से वो कुवैत चला जाएगा। कुवैत
की कंपनी ने उसे जॉब ऑफर किया है। मोहसिन शेख 16 दिसंबर
को यह कहकर घर से निकला कि वो दोस्त की शादी में जा रहा
है।
वाजिद शेख ने भी 16 दिसंबर को ही घर छोड़ा और कहा कि
आधार कार्ड में नाम सही कराने जा रहा है। इसके बाद तीनों युवक
घर नहीं लौटे थे। वाजिद के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों
को बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने वाजिद शेख से पूछताछ के
बाद उसे घरवालों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार
को ही पुलिस ने पुणे की 16 साल की लड़की को काउंसिलिंग के
लिए भेजा है, जो आईएस में शामिल होने सीरिया जाने की
फिराक में थी।