Loading...

समान नागरिक संहिता पर सरकार को निर्देश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर
दायर की गई याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी कि वह केंद्र सरकार
को समान नागरिक संहिता तैयार करने का निर्देश दे।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि समान
नागरिक संहिता के सवाल पर संसद को निर्णय लेना है और इस बारे
में कानून की स्थिति पहले से ही स्पष्ट है।
इस बारे में कोई आदेश जारी करने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने
कहा कि लोग पहले इस कोर्ट में भेदभाव की शिकायत लेकर आएं,
हम फिर इस पर विचार करेंगे।