Loading...

चेन्नई में बारिश की विनाशलीला से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिछले 137 साल की सबसे जोरदार बारिश से चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 15 इंच बारिश से चेन्नई में चारों ओर पानी-ही-पानी नजर आ रहा है। इसके चलते शहर की 86 लाख की आबादी में से 50 लाख लोग घिर गए हैं। जबकि, चेन्नई एयरपोर्ट को 6 दिसंबर तक बंद करने का फैसला किया गया है।

पेयजल और दूध जैसी बुनियादी चीजों की किल्लत हो गई है। घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों का पलायन शुरू हो गया है।

हालांकि, चेन्नई का राज्य के अन्य हिस्सों से संपर्क बाधित हो जाने के कारण शहर से निकलना भी आसान नहीं है। रनवे पर पानी भर जाने से पहले बृहस्पतिवार सुबह तक के लिए चेन्नई हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया था। लेकिन, स्थिति बेकाबू होने के चलते चेन्नई एयरपोर्ट को अब 6 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर जो भी यात्री फंसे हुए हैं उन्हें वहां से पास के तिरूपति और बेगलुरू एयरपोर्ट में भेजने की कोशिशें की जा रही है। इसके अलावा 16 ट्रेनें रद कर दी गई हैं और 12 गाडि़यों का रूट बदल दिया गया है।

हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। हालांकि, हवाई अड्डे से डेढ़ हजार यात्रियों और दो हजार कर्मचारियों को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है। शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है और इसके चलते संचार सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

लोगों को मोबाइल फोन चार्ज करना भी मुश्किल हो रहा है। स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर मदद की गुहार लगाई है। चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और कुडालोर जिलों पर भी भारी बारिश का कहर है। एसोचैम के अनुसार तमिलनाडु में भारी बारिश से 15 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

राहत कार्य में सेना तैनात

राहत कार्य के लिए सेना और नौसेना को बुला लिया गया है। इसके अलावा तटरक्षक बल, आपदा प्रबंधन बल, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने पर्याप्त संख्या में जवानों को राहत कार्य में लगाया है।

दो-तीन दिन जारी रहेगा कहर

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक इसी रफ्तार से बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा कि अगले 48 या 72 घंटों में इसकी तीव्रता हालांकि कम हो जाएगी। लेकिन पांच-सात दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

रजनीकांत ने दिए 10 लाख : सुपर स्टार रजनीकांत ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं। अभिनेता धनुष ने पांच लाख, सुरिया व उनके भाई कार्ति ने 25 लाख और विशाल कृष्ण रेड्डी ने 10 लाख का दान किया है।

पुदुचेरी भी बेहाल : पुदुचेरी में भी पिछले 24 घंटे में आठ इंच से ज्यादा बारिश से हाल बेहाल है। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी से 100 करोड़ रुपये की अंतरिम मदद मांगी है।