राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कानून का राज है। अपराधियों के फन सख्ती से कुचल दिए जाएंगे। जनता को डरने की जरूरत नहीं है। इंजीनियर भी नहीं डरें। लालू मंगलवार को संवाददाताओं से मुखातिब थे।
बिहार में लगातार हत्याओं व अन्य वारदातों को लेकर लालू ने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बिहार में कानून का राज का दावा करते हुए कहा कि अपराधी आजकल बेरोजगार हो गए हैं।
लालू ने सूबे के सभी डीएम व एसपी को नसीहत दी कि वे गांवोंं में रात गुजारें। इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी। उन्होंने पुलिस से अपील की कि वह सबसे पहले अपराध को रोके।
जानिए लालू ने क्या कहा
अपराधियो ने महागठबंधन की सरकार को चुनौती दी है। सरकार इसका मुकाबला करेगी।सरकार पुलिस को फ्री हैंड छोड़ेगी। पुलिस का मनोबल सरकार गिरने नही देगी।जो पुलिस वाले निक्कमे और लुंजपुंज हों, उन्हें बाहर करना चाहिए। हर पुलिस वाले की जिम्मेदारी तय हो।संतोष झा को रिमांड पर लेना चाहिए और उसके सारे नेटवर्क को खत्म करना चाहिए।बिहार में सभी कम्पनी के लोग निर्भीक होकर काम करें। सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देगी। लोगो को डरने की जरुरत नही है।सरकार कृतसंकल्प है कि किसी भी कीमत पर सुशासन से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलाई जाए।एसपी और डीएम रात में भी गश्ती करें और गांव में जाकर रात बिताएं।बीजेपी इस पूरे मामले में राजनितिक रोटी न सेंके।कुछ समय पहले एक डीजीपी ने पुलिस का मनोबल गिरा दिया था। लेकिन, अभी सरकार को पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए।