दिल्ली सरकार ने सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने के लिए
ऑड-ईवन सिस्टम का फॉर्म्युला जारी कर दिया है। दिल्ली के
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऑड-ईवन सिस्टम को शुरुआती चरण में 15 दिन
के लिए लागू किया जाएगा और फिर इसकी समीक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सरकार इसका पूरा ब्लू प्रिंट
पब्लिक के सामने रख देगी।
गोपल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑड-ईवन सिस्टम के फॉर्म्युले
की जानकारी देते हुए बताया...
1- ऑड-ईवन सिस्टम सुबह आठ से रात को आठ बजे तक लागू होगा।
सुबह आठ बजे से पहले और रात को आठ बजे के बाद सभी नंबर की
गाड़ियां सड़क पर चलाने की छूट होगी।
2- गोपाल राय ने बताया कि ऑड-ईवन सिस्टम तारीखवार लागू
किया जाएगा। मसलन 1 जनवरी को विषम संख्या जैसे 1, 3, 5, 7,
9 नंबर की गाड़ियां चलेंगी। वहीं 2 तारीख को 2, 4, 6, 8, 0 नंबर
की गाड़ियां चलेंगी।
गोपाल राय ने बताया कि पहले इसे दिन के हिसाब से लागू करने के
बारे में सोचा गया था, लेकिन पब्लिक की सुविधा के मद्देजनर इसे
तारीखवार किया जा रहा है।
3- रविवार को गाड़ियों पर ऑइ-ईवन फॉर्म्युला लागू नहीं
होगा। यानी सभी नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
4- गोपाल राय ने बताया कि इस सिस्टम को पहले 1-15 तारीख
तक लागू किया जाएगा। इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी
औरआगे की रूपरेखा तय होगी।
5- गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार इस सिस्टम को
लेकर लोगों की सभी शंका का समाधान करेगी। इसके लिए 25
दिसंबर से पहले सिस्टम का एक ब्लू प्रिंट पब्लिक के सामने रख
दिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते पल्यूशन को
कंट्रोल करने के लिए वाहनों की संख्या कम करने का निर्णय
लिया है। इसके लिए वाहनों के नंबरों के आधार पर ऑड-ईवन के
आधार पर चलाने का निर्णय लिया गया है। चार दिसंबर को
लिया गया यह निर्णय 1 जनवरी से लागू होगा।
Loading...