Loading...

BCCI को झटका, ICC ने माना 'खराब' थी नागपुर की पिच

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान पिच के मसले पर
ICC ने नागपुर के जमाथा क्रिकेट स्टेडियम को वॉर्निंग जारी
की है। आईसीसी ने मैच रेफरी जैफ क्रो की राय से सहमति जताई
है। क्रो ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के
तीसरे टेस्ट मैच की पिच को 'खराब' रेटिंग दी थी। स्पिन के लिए
मददगार इस पिच पर 25 नवंबर से शुरू हुआ मैच तीन दिनों से भी कम
वक्त में खत्म हो गया था।
मैच रेफरी की रिपोर्ट के बाद आईसीसी ने बीसीसीआई से इस
संदर्भ में 14 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। बीसीसीआई ने अपने
जवाब में पिच की आलोचना को बेबुनियाद बताया था।
बीसीसीआई ने अपने जवाब में लिखा था कि क्रिकेट के कौन से
नियम के अनुसास पिच टर्न नहीं कर सकती। क्या केवल सीमिंग और
उछाल भरी पिचों को ही सही माना जाएगा। इसके साथ ही
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेले गए पहले डे-
नाइट टेस्ट मैच का भी हवाला दिया था जो तीन दिनों से पहले
खत्म हो गया था।
नागपुर टेस्ट की पिच पर कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी
सवाल उठाये थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन
और ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस पिच को 'खराब' बताया था। इसके
साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस पिच की
गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाया था। लेकिन भारतीय टीम के
निदेशक रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने ऐसी
आलोचनाओं को बेबुनियाद कहा था। उनका कहना था कि जब
भारत विदेशों में जाकर हारता है तो उछाल भरी पिचों पर टीम के
खेलने की क्षमता पर सवाल खड़े किये जाते हैं और जब टीम यहां
जीत रही है तो इसके लिए पिच को 'खराब' बताया जा रहा है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पिच को लेकर हुई
आलोचनाओं को गैरजरूरी करार दिया था। उन्होंने कहा था
विकेट पर टिककर खेलने की क्षमता और संयम के अभाव के कारण
बल्लेबाजों को मुश्किल आई है न कि पिच खराबी के चलते।
आईसीसी के जनरल मैनेजर- क्रिकेट, जॉफ अलार्डिस और
आईसीसी के चीफ मैच रेफरी रंजन मदुगले ने मैच की फुटेज देखने और
मैच रेफरी क्रो व बीसीसीआई के जवाब को रिव्यू करने के बाद यह
फैसला किया है।