Loading...

30 दिसंबर नहीं, 31 को 2 घंटों के लिए लागू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि ऑड-ईवन योजना को लागू करने से पहले 30 दिसंबर को दिल्ली सरकार इसका पहला परीक्षण करेगी। हालांकि उन्होंने यह कहा कि 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच एक बार इसका परीक्षण किए जाने का फैसला लिया गया है।
बताया गया है कि 1 जनवरी को 15 दिनों के लिए इस योजना के लागू होने से पहले समन्वय समिति 31 दिसंबर को 2 घंटे के लिए इस योजना का परीक्षण करना चाहती है। इस समिति में दिल्ली परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, डिविजनल कमिश्नर, जिला मेजिस्ट्रेट, सब-डिविजनल मेजिस्ट्रेट और दिल्ली परिवहन निगम शामिल हैं।
31 दिसंबर को ऑड-ईवन योजना के परीक्षण का फैसला सोमवार को समन्वय समिति की एक बैठक में लिया गया। इस दौरान यह तय किया जाएगा कि योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व अन्य सभी एजेंसियों को किन जगहों पर तैनात किया जाए।