Loading...

मुंबई: कांदीवली में 30 सिलिंडरों में भयंकर धमाके, 100 घर तबाह

मुंबई में कांदीवली के दामोनगर इलाके में एक गोदाम में करीब 30 सिलिंडरों में हुए धमाकों से भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग ने आसपास के झुग्गियों को अपने दायरे में ले लिया और करीब 100 घर जल कर राख हो गए।
 रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम में पहले आग लगी और वह धीरे-धीरे वहां रखे गैस सिलिंडरों तक पहुंच गई। उसके बाद वहां रखे करीब 30 सिलिंडर एक के बाद एक करके फट गए, जिससे आग और भयंकर हो गई।
 हालांकि, अधिकृत जानकारी अबतक नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।