भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टेस्ट में अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेहमान टीम को 337 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 रन का लक्ष्य दिया गया था मगर दूसरी पारी में पूरी टीम 143 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर को आर.अश्विन ने महज 4 रन पर आउट कर दिया। अश्विन ने एल्गर को स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। अश्विन ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बेहद संभलकर बल्लेबाज कर रहे ओपनर बावुमा को 34 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बावुमा ने 117 गेंदों का सामना किया। चट्टान की तरह क्रीज पर जमे कप्तान अमला को आखिरकार रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अमला ने 244 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका डू प्लेसिस के तौर पर लगा। उन्हें जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। डू प्लेसिस ने 97 गेंदों का सामना करके 10 रन बनाए। जेपी डुमिनी को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट किया। डेन विलास को उमेश यादव ने 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे एबी डीविलियर्स को अश्विन ने 43 रन पर कैच आउट करवाया। उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया।