Loading...

केजरीवाल समेत आप के कई नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे जेटली

डीडीसीए यानि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में लगातार अपने ऊपर उठ रही ऊंगलियां और आप नेताओँ की तरफ से किए जा रहे आरोपों से आहत डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का केस दर्ज करने का फैसला किया है।

जेटली की तरफ से सिविल और आपराधिक मानहानि का ये केस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई महत्वपूर्ण नेताओं के खिलाफ किए जाएंगे।

केजरीवाल के अलावा आप के जिन नेताओं के खिलाफ जेटली की तरफ से मानहानि का केस दर्ज किया जाएगा वो हैं- कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी।

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोले भाजपा के सांसद कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया और कहा कि जेटली ने उनका नाम क्यों हटा दिया।

इसके लिए बकायदा अरूण जेटली ने अपनी कानून टीम को अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल मानहानि का मामला डालने को कहा है।

उधर, आप नेता आशुतोष ने मानहानि केस दायर करने की बातों पर कहा है कि अरूण जेटली हमें ना डराएं। आशुतोष ने कहा कि हम इस मामले को जनता की अदालत में ले जाएंगे।

गौरतलब है कि डीडीसीए के फंड में अनियमितताओं को लेकर लगातार आप नेताओं की तरफ से डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली को कठघरे में खड़ा किया गया। इसके साथ ही केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए रविवार को ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी ऐलान कर दिया है। जिसकी अध्यक्षता वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम करेंगे।