Loading...

‘पानी’ को ले जाऊंगा विदेश: शेखर कपूर

फिल्म निर्माता शेखर कपूर अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘पानी’ फिल्म पर पिछले 11 साल से काम कर रहे हैं और अब उन्होंने इसके लिए 2016 की समय सीमा तय की है। उन्होंने कहा है कि यदि फिल्म भारत में अगले साल तक बनकर तैयार नहीं होती है तो वह इसे अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ मिलकर बनाएंगे।

‘पानी’ में सुशांत सिंह राजपूत और आयशा कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे जो जल संकट की समस्या के इर्दगिर्द घूमती है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 69 वर्षीय फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि ‘बड़े भारतीय निर्माताओं’ को फिल्म का विषय समझ नहीं आता और वे ऐसे निर्माताओं के साथ फिल्म बनाने का खतरा नहीं उठा सकते।

शेखर ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि यदि फिल्म अगले साल तक नहीं बनती है तो मैं इसे विदेश में जाकर बनाऊंगा। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। भारत में बड़े निर्माता, जो फिल्मों को धन देते हैं, वे जल की कमी के बारे में नहीं जानते। मेरी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और उसने कहा, ‘पानी की कमी से तुम्हारा क्या मतलब है’ क्योंकि उसने अपने घर में तो कभी यह देखा ही नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘पानी लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करने वाले मौजूदा मुद्दे से संबंधित है। दुर्भाग्य यह है कि जिन लोगों के पास खर्च करने के लिए दो करोड़ 50लाख डॉलर हैं उनके लिए यह कोई मुद्दा नहीं है। समस्या यह है कि मुझे दो तरह के लोगों की जरूरत है (एक निर्माता के रूप में).. एक जिसमें हिम्मत हो और एक जो इस मुद्दे के लिए प्रतिबद्ध हो।’ ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘ऐलिजाबेथ’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले शेखर ने कहा कि पश्चिम में बहुत फाइनेंसर हैं जो इस परियोजना के बारे में उत्साहित हैं और इस पर पैसा लगाना चाहते हैं।

पानी का संगीत संगीत सम्राट ए आर रहमान तैयार करेंगे।