कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस सप्ताह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने और उनका ध्यान देश में बढ़ती असहिष्णुता की ओर आकृष्ट करने की उम्मीद है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यहां बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के, वरिष्ठ पार्टी नेताओं और कुछ संसद सदस्यों के साथ इस सप्ताह राष्ट्रपति से मुलाकात करने की संभावना है।’ सूत्रों के अनुसार, समझा जाता है कि वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ सोनिया और राहुल राष्ट्रपति से मिल कर उन्हें असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर बढ़ती चिंता से अवगत कराएंगे और उनसे सरकार को कठोर कदम उठाने की सलाह देने का आग्रह करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि उनके राष्ट्रपति भवन तक एक रैली निकाले जाने की भी संभावना है। बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए सोनिया ने शनिवार को एक समारोह में नफरत फैलाने की विभाजनकारी ताकतों के ‘द्वेषपूर्ण इरादों’ से लड़ने का संकल्प जताया था जिनसे देश की एकता को खतरा है।
सोनिया ने कहा था, ‘संगठन और एक खास विचारधारा के लोग जनता को बांटने के लिए इसका प्रसार कर रहे हैं। नफरत, हिंसा और तुच्छ सोच सुनियोजित योजना का हिस्सा है। हम ऐसे द्वेषपूर्ण इरादों को सफल नहीं होने देंगे। इनसे देश की नींव हिल जाएगी.. हम यह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।’