ज्योतिषी बेजन दारूवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पेश की है, जिसमें वह उनका हाथ देख रहे हैं। दारूवाला ने दावा किया कि वह मोदी का हाथ देखकर उनका भविष्य बता चुके हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तांत्रिक वाले विडियो को लेकर इन दिनों उन पर हमलावर हैं। ऐसे में दारूवाला का यह दावा विपक्ष को मोदी को घेरने का मौका दे सकता है।
बेजन दारूवाला ने इंदौर में एक कार्यक्रम के मौके पर यह दावा किया कि वह पीएम मोदी का भी हाथ देख चुके हैं। पत्रकारों ने जब दारूवाला से पूछा कि उनके पास इस बात का क्या सबूत है कि उन्होंने मोदी का हाथ देखा था तो उन्होंने एक फोटो दिखाया जिसमें वह मोदी का हाथ देख रहे हैं।
दारूवाला ने बताया कि उन्होंने मोदी का हाथ देखकर उन्हें बताया था कि उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि दारूवाला के मोदी का हाथ देखने वाला फोटो कितना पुराना है।
मालूम हो कि मोदी जेडी (यू) नेता नीतीश कुमार के एक तांत्रिक के साथ बैठने वाला विडियो सामने आने के बाद से उनपर हमलावर हैं।
मोदी ने रविवार को मधुबनी की रैली में भी नीतीश कुमार के तांत्रिक के पास जाने को निशाना बनाया था। मोदी ने कहा, 'जब मैं पीएम नहीं बना था, तो एक बार प्लेन में सफर कर रहा था। मेरे पास बैठे सज्जन ने पूछा कि आपने अंगूठी या फिर ताबीज क्यों नहीं पहना है, जबकि बाकी नेता ऐसा करते हैं। मैंने कहा, देखो भाई मैं जंतर-मंतर में भरोसा नहीं करता, मैं लोकतंत्र पर भरोसा करता हूं। यही मेरा जंतर-मंतर और ताबीज है।'