Loading...

मंत्री विज से उलझने वाली महिला एसपी संगीता कालिया का तबादला

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से शुक्रवार को उलझने वाली फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया का शनिवार को तबादला कर दिया गया। उनकी जगह आेमप्रकाश नरवाल को फतेहाबाद का नया एसपी बनाया गया है।

संगीता कालिया को मानेसर स्थित चौथी आईआरबी का कमांडेंट बनाया गया है। फतेहाबाद के नए बनाए गए ओमप्रकाश नरवाल अभी रोहतक के सुनारिया में तीसरी आईआरबी के कमांडेंट के पद पर तैनात थे। नरवाल की जगह रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक आनन्द को सुनारिया स्थित तीसरी आईआरबी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान अनिल विज अवैध शराब की बिक्री के मामले पर महिला एसपी संगीता कालिया को सरेआम कड़ी फटकार लगा दी थी। उन्होंने पुलिस पर अवैध शराब की बिक्री करवाने का आरोप लगा दिया। इस पर एसपी भी भडक गईं। गुस्से में विज ने गेट आउट कहते हुए बैठक से बाहर जाने को कहा तो संगीता ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए विज बैठक से उठकर चले गए थे।

यह मामला साेशल मीडिया सहित विभिन्न समाचार माध्यमों पर सुर्खियों में छा गया। इस कार्रवाई से मामले के और तूल पकड़ने की संभावना है। विपक्षी दल इसे हरियाणा की मनोहरलाल सरकार के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। बताया जाता है कि अफसरों व कर्मचारियों का एक वर्ग भी एसपी के समर्थन में आ सकता है।