पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर कटौती की गयी है. पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे तो वहीं डीजल के दाम में25 पैसे की कटौती की गयी है. कम हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. यह फैसला अंतराराष्ट्रीय बाजार में कीमतों पर हो रहे बदलाव के कारण लिया गया है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोत्तरी की गयी थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में आये बदलाव के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गयी पेट्रोल के दाम में 16 जून के बाद पहली बार बढ़ोत्तरी की गई है. इस दौरान लगातार छह बार कीमतों में कटौती की गई थी.
वहीं डीजल के दाम लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। इससे पहले एक अक्टूबर और 16 अक्टूबर को इसके दाम बढ़ाए गए थे. सात नवंबर से सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1.60 रुपए तथा डीजल पर 0.40 रुपए प्रति लीटर रुपए बढ़ाए थे. अब कम हुई कीमतों से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. डीजल की कीमत में की गयी कटौती का असर खुदरा बाजार पर भी पड़ेगा. डीजल के दाम में बढोत्तरी होने से महंगाई पर भी असर पड़ता है.