Loading...

'मोदी जी, 56 इंच की छाती निकालो, जांच करवाओ'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
और एनडीए सरकार को चुनौती दी है कि उनकी नागरिकता
पर उठ रहे सवालों और आरोपों की जांच करवाएं.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल
गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लंदन में दायर एक निजी
कंपनी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज में खुद को ब्रिटिश नागरिक
बताया था.
कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था. ब्रिटेन
के सरकारी विभाग कंपनी हाउस ने कहा था कि हो सकता है कि
टाइपिंग में कोई ग़लती हो गई हो.
नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर
आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित
करते हुए राहुल ने इन आरोपों के जवाब दिए.
उन्होंने कहा, "अलग-अलग आरोप मेरे ऊपर और मेरे परिवार के ऊपर
लगाए जाते हैं. इनमें इतना सा सच (हाथ से इशारा करते हुए) नहीं है."
उन्होंने प्रधानमंत्री को सीधी चुनौती दी, "मोदी जी आपकी
सरकार है. आपके पास एजेंसियां हैं. मेरे ऊपर जांच बैठा दो और छह
महीने के अंदर अगर कुछ मिले तो मुझे बंद कर दो."
राहुल गांधी ने कहा, "लेकिन यह जो आप कचरा अपने चमचों से मेरे
ऊपर कचरा फिंकवाते हो, सालों से मेरे परिवार के ऊपर फिंकवा रहे
हो..... अब आप विपक्ष में नहीं हो, सरकार में हो. अपनी 56 इंच की
छाती निकालो, जांच करवाओ और मुझे बंद करवा दो."
इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन ने कहा, "रॉबर्ट
वाड्रा पर भूमि घोटाले के साथ ही कॉंग्रेस सरकार में जितने
घोटाले हुए हैं उन सबकी जांच चल रही है. ज़्यादा चुनौती न दें,
जहां-जहां ज़रूरत है, वहां-वहां जांच चल रही है. आरएसएस
सांस्कृतिक संगठन है, देश की मिट्टी से जुड़ा है. उसकी सिमी से
तुलना करना उचित नहीं है."