Loading...

फ्रांस पर एक बार फिर हो सकता है हमला, इस बार केमिकल अटैक की आशंका

 पेरिस में हुए हमले के बाद फ्रांस की सरकार ने आईएस के खिलाफ जंग छेड़ दी है। जहां एक तरफ पूरे फ्रांस में आतंकियों की तलाश जारी है। वहीं, सीरिया में लगातार आईएस के ठिकानों पर हमले जारी हैं। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्यूल वाल्स ने आतंकियों द्वारा रासायनिक हमले की आशंका जताई है।

वाल्स ने संसद को दिए बयान में कहा, 'हम किसी भी चीज को नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैं कहता हूं हर सावधानी जरूरी है। हमें यह पता होना चाहिए और याद रखना चाहिए कि हमें रासायनिक और जैविक हथियारों से हमले का खतरा भी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मास्टरमाइंड्स की भयानक सोच का कोई अंत नहीं है।' उन्होंने यह बात संसद के निचले सदन में स्टेट ऑफ इमरजेंसी को बढ़ाने के लिए सदन की अनुमति मांगते हुए कही। मालूम हो कि इससे पहले भी उन्होंने आशंका जताई थी कि फ्रांस पर और भी हमले हो सकते हैं।