पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। लालू की यह मंशा जरूर पूरी होगी, मगर 2019 में लोकसभा चुनाव होने के बाद जब अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।
सुमो ने कहा कि लालू प्रसाद सोनपुर मेले में अन्य राज्यों से पशुओं के आने को लेकर भ्रामक बयान दे रहे हैं। हकीकत है कि 20-25 वर्षों पूर्व से ही हरियाणा-पंजाब और अन्य राज्यों से सोनपुर मेले में बिक्री के लिए पशु नहीं आ रहे हैं।
भाजपा गठबंधन की सरकार ने बिहार के पशुओं को बाहर ले जाकर काटने पर प्रतिबंध लगाया। अगर लालू प्रसाद बिहार के पशुओं को कटने के लिए बाहर भेजने की कोई भी कोशिश करेंगे तो भाजपा उसका पुरजोर विरोध करेगी।
भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोबारा शपथ ग्रहण करने की मांग कर रहे हैं। अपने बेटे को पढऩे-लिखने पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत देने के बदले वे 18 महीने बाद प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण की गलती ढूंढ रहे हैं और दोबारा शपथ लेने की बात कह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में दोबारा शपथ लेकर लालू प्रसाद की इच्छा अवश्य पूरा करेंगे। इसके लिए लालू प्रसाद को तीन साल इंतजार करना होगा।
सुमो ने कहा कि सोनपुर मेले से खरीद-बिक्री की आड़ में बिहार के हजारों पशुओं को काटने के लिए ट्रेनों में भर-भर कर असम और बंगाल ले जाया जाता था, जिस पर भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद मत्स्य व पशु संसाधन मंत्री के तौर पर मैंने 2006 में प्रतिबंध लगया। लालू को मेरी चुनौती है कि अगर वर्तमान सरकार इस रोक को हटाने की दिशा में कोई भी पहल करेगी तो भाजपा उसका तीखा विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि लालू को भ्रम व अफवाह फैलाने में महारथ हासिल है। सोनपुर मेले में अन्य राज्यों से पशुओं के नहीं आने के बहाने वह भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर बिहार के किसान और पशुपालक हकीकत से अच्छी तरह अवगत हैं।