Loading...

लालु ने गोपालगंज को मिनी चम्बल बना दिया- मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने
अपने शासनकाल में गोपालगंज को मिनी चंबल बना दिया था। उस दौरान लोगों को अपने घर से बाहर निकलने में डर लगता था।
मोदी शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत गोपालगंज में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में घोटालों की झड़ी लग गई थी और उन्हें चारा घोटाले मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद के संसद में दिए एक भाषण का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने ही धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बिहार के बक्सर में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा था कि लालू और
नीतीश पिछड़ों के आरक्षण में से पांच
फ़ीसदी आरक्षण एक धर्म विशेष के लोगों को दे देंगे।
उनके इस बयान की लालू और नीतीश ने
काफी आलोचना की थी। गोपालगंज की रैली में नरेंद्र मोदी ने जाति का कार्ड भी खेला। उन्होंने सवाल किया कि पिछड़े वर्ग से आने वाले उनके जैसे
व्यक्ति को पिछड़ों और दलितों के हितों की बात करने का अधिकार नहीं है क्या? बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 55 सीटों पर एक नवंबर को मतदान
होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम जाएगा।