पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान और टीवी ऐंकर रेहम खान की शादी
करीब 10 महीने के सफर के बाद टूट गई है। दोनों ने
आपसी सहमति से तलाक ले लिया है।
इमरान खान पाकिस्तान की राजनीति में अहम जगह बना चुके हैं और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता हैं। इमरान और रेहम खान की शादी को लेकर काफी दिनों तक चर्चा रही। इसके करीब एक महीने बाद इमरान खान ने अपनी शादी की खबरों के पुष्टि की
थी। रेहाम खान पाकिस्तान समाचार संस्थान डॉन न्यूज से जुड़ी हैं। वह मशहूर टीवी प्रोस्ताता रह चुकी हैं। रेहाम खान बीबीसी लंदन में भी काम कर
चुकी है। इमरान खान पहले जेमीमा खान से भी
शादी कर चुके थे लेकिन साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। जेमीमा खान लंदन के एक रसूखदार परिवार से हैं और अब पत्रकार बन चुकी हैं।
Loading...