Loading...

अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अनिल कुंबले
को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है.
धर्मशाला में हुए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बीसीसीआई के प्रमुख अनुराग
ठाकुर ने उनके नाम की घोषणा की.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और अनिल कुंबले में
ही इस पद के लिए टक्कर थी.
सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और संजय जगदाले
की सलाहकार समिति ने मुख्य कोच का चयन किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए कोच की
नियुक्ति के लिए एक जून से अर्जियां मंगाई थीं और आवेदन करने
की आखिरी तारीख 10 जून तय की थी.
बोर्ड को कोच के आवेदन के लिए कुल 57 आवेदन मिले, बोर्ड ने इस
सूची में से 21 लोगों को इंटरव्यू के लिए चुना.
दरअसल 2001 में पहली बार बीसीसीआई ने विदेशी कोच पर दांव
लगाया था. तब न्यूज़ीलैंड के जॉन राइट को कोच की ज़िम्मेदारी
सौंपी गई थी.
इससे पहले, बोर्ड कोच के लिए उसकी दक्षता के बजाय खिलाड़ी
की छवि को तरजीह देता था.
आधिकारिक तौर पर अजित वाडेकर भारतीय टीम के पहले कोच
थे. इसके बाद बोर्ड ने संदीप पाटिल, अंशुमान गायकवाड़ और
कपिल देव को कोच नियुक्त किया.
राइट के कार्यकाल के बाद ग्रेग चैपल ने मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी
संभाली. फिर दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में
भारतीय टीम ने कई टूर्नामेंट जीते और अपनी ज़मीन पर विश्व कप
भी जीता.
कर्स्टन के बाद डंकन फ्लेचर ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली,
लेकिन उनका कार्यकाल कर्स्टन की तरह सफल नहीं रहा.