Loading...

सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

Mon, 02 May 2016

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ अब स्टाफ सदस्य भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध न केवल कक्षा कक्ष, बल्कि स्कूल परिसर में भी लागू रहेगा।

उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के अधिकांश शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन हैं। सरकार को शिकायत मिल रही थी कि स्कूल समय में शिक्षक वाट्स एप और फेसबुक पर भी सक्रिय रहते हैं।