Loading...

आंबेडकर पर सियासी घमासान, केजरी-नीतीश का पीएम मोदी पर हमला

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर गुरुवार को सियासत खूब गरम रही।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर की
जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू पहुंचकर जब बाबा साहेब को याद किया
तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा
कि क्या महू जाने से सपने पूरे हो सकते हैं? उधर, बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने भी आंबेडकर के बहाने
बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि जिन लोगों ने
भारतीय संविधान का मजाक बना कर रख दिया है, वही आज
आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं।

केजरीवाल का हमला
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए
उनकी महू यात्रा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि क्या महू जाने से
सपने पूरे हो सकते हैं? साथ ही केजरीवाल ने मोदी
से कहा कि माला पहनाने का ढोंग मत कीजिए।

केजरीवाल की 5 बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री
आंबेडकर जयंती के दिन ये पांच काम करते हैं तो यह बाबा साहेब को
सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केजरीवाल ने
पीएम से जो पांच बातें कहीं, वे हैं-
पहला: जो लोग ट्विटर और सोशल मीडिया पर लड़कियों को मां-बहन
की गालियां देते हैं, आप उनको फॉलो करना बंद कीजिए।
दूसरा: रोहित वेमुला की मौत के जिम्मेदार मंत्रियों को बर्खास्त करें।
तीसरा: सरकारों को तोड़ना बंद कीजिए। चुनाव लड़िए,
जीत दर्ज कीजिए और पांच साल तक सरकार चलाइए।
चौथा: दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए। दिल्ली
की जनता सरकार से बड़ी खुश है।
पांचवां: जो कुछ लोगों ने देश के अंदर गुंडागर्दी मचा रखी है, जो
यह कहते हैं कि ये खाना है, ये नहीं खाना है और 'भारत माता
की जय' बोलनी है, उनकी गुंडागर्दी बंद
करवाइए।

नीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने
भी बीजेपी और सरकार पर हमला बोला। उन्होंने
कहा कि जिन लोगों ने भारतीय संविधान का मजाक बना कर रख दिया है,
वही आज आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं।
नीतीश ने कहा कि आज देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए गए हैं
कि संविधान में दिए गए अधिकारों को पाने के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़
रहा है। नीतीश ने कहा कि विश्वविद्यालयों में देशद्रोह का
आरोप लगाकर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि उन छात्रों के खिलाफ कोई
प्रमाण नहीं है।