धर्मशाला में शुक्रवार को न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच
रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में न्यू जीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8
रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर कीवी टीम ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 142 रनों का लक्ष्य
रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट खोकर 134 रन ही
बना सकी।
गुप्टिल कीवी टीम की ओर से सबसे
ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मार्टिन गुप्टिल (39) और कप्तान केन
विलियमसन (24) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।
हालांकि, इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। इसके बाद कोलिन मुनरो (23) और
ग्रांट इलियट (27) के बल पर न्यू जीलैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच
सकी।
कीवी टीम के कोरी एंडरसन ने
जीत के बाद अपनी जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।
उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आगे
भी वह इसी तरह के प्रदर्शन की
उम्मीद रखते हैं।
Loading...