Loading...

पीएम मोदी आज कई राज्यों के दौरे पर, काशी में करेंगे रात्रि विश्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल व चंडीगढ़ जाएंगे। संत रविदास के प्रति अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा जताने नरेंद्र मोदी आज ही काशी आ जाएंगे और अपने संसदीय क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

शनिवार की रात प्रधानमंत्री का संशोधित प्रोटोकाल आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में रात में आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें आइजी एसके भगत, डीएम राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरि सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा सहित उनकी काशी यात्रा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विमर्श कर भावी रणनीति तय की गई। इसी के साथ शुरू हो गई बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर डीरेका गेस्ट हाउस, बीएचयू और लंका में सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम। लंका से जहां अस्थायी दुकानें हटाई जाने लगीं, वहीं बीएचयू में हास्टलों को खंगाला जाने लगा। एयरपोर्ट से पीएम के गुजरने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की कवायद भी शुरू हो गई।

नए प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री आज रात 10 बजकर 10 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट उतरेंगे, जहां से सड़क मार्ग से डीरेका रवाना होंगे। वे रात 10.55 बजे डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।