Loading...

जाट समुदाय को मिलेगा रिजर्वेशन, हरियाणा सरकार ने घुटने टेक

हरियाणा सरकार ने जाट समुदाय के भारी विरोध के आगे घुटने
टेकते हुए उनकी आरक्षण की मांग मान ली है। मुख्यमंत्री मनोहर
लाल खट्टर की अगुआई वाली बीजेपी सरकार ने शुक्रवार को
कहा कि वह विधानसभा के अगले सत्र में जाट समुदाय को
रिजर्वेशन देने के लिए विधेयक पेश कर कानून बनाएगी।
जाट आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक होते प्रदर्शन के बीच
शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम खट्टर ने कहा,
'विपक्षी दलों के नेताओं ने इस आंदोलन को खत्म करने में सहयोग देने
की बात कही है। हमने इस मुद्दे पर तमाम लोगों से राय मांगी है
ताकि जाट समुदाय को आरक्षण देने के लिए कानून बनाया जा
सके। इसी दौरान मुख्य सचिव की अगुआई वाली एक समिति भी
अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।'
यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन में जला हरियाणा, पुलिस फायरिंग,
सेना बुलाई
इससे पहले रोहतक में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के
आंदोलन ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह के घर पर तोड़फोड़
कर उनकी कार को आग के हवाले कर दिया है। सुरक्षाबलों ने
हिंसक भीड़ पर नियंत्रण के लिए फायरिंग की है। कई प्रदर्शनकारी
जख्मी हुए हैं, एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है।
जाट समुदाय के लोगों ने गुड़गांव में सड़क भी जाम कर दिया है।
जाट अपने लिए ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि हरियाणा में सेना बुलाई गई है। खबर
है कि हरियाणा के 8 जिलों के लिए सेना बुलाई गई है। हरियाणा
के डीजीपी यशपाल सिंघल ने कहा है कि सेना के लिए आर्मी
चीफ और डिफेंस मिनिस्टर से बात हुई है।
इस आंदोलन ने हिंसक रूप तब लिया जब गुरुवार की रात पुलिस और
स्टूडेंट्स के एक ग्रुप में झड़प हो गई। शुक्रवार को करीब 5000 की
संख्या में युवा सड़क पर उतर आए।