बिहार के भोजपुर जिले में बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा
की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ओझा राज्य बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे और उन्होंने
पिछले साल के बिहार विधानसभा चुनाव में शाहपुर सीट से चुनाव लड़ा था।
पुलिस ने बताया कि भोजपुर के सोनवर्षा बाजार में ओझा को गोली मार
दी गई। गोली लगने के बाद उन्हें पटना स्थित
पीएमसीएच ले जाया जा रहा था, इसी दौरान
उनकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे
आपसी रंजिश का मामला हो सकता है।
बीजेपी ने जल्द से जल्द दोषियों की
गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी नेता मंगल
पांडे ने चेतावनी दी है कि अगर 72 घंटों के दौरान दोषियों
की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस हत्या के बाद बीजेपी की सहयोगी
पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने राज्य की कानून पर
सवाल खड़े किए। पार्टी नेता चिराग पासवान ने कहा कि यह राज्य में
जंगलराज की वापसी को दिखाता है।
बता दें कि विशेश्वर ओझा के अलावा उनके भाई मुक्तेश्वर ओझा की
पत्नी मुन्नी देवी भी
बीजेपी नेता हैं और वह भी शाहपुर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में इस
सीट से आरजेडी नेता राहुल तिवारी की
जीत हुई है। राहुल तिवारी बिहार के प्रमुख नेता शिवानंद
तिवारी के बेटे हैं।
Loading...