Loading...

कोहली का सैकड़ा, धोनी की धमाका, फिर भी स्कोर 300 से कम

विराट कोहली की शानदार सेंचुरी और रहाणे -धवन
की उपयोगी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने
मेलबर्न वनडे में 6 विकेट खोकर 295 रन बनाए। पिछले दो वनडे मैचों में लगातार
सेंचुरी बनाने वाले रोहित शर्मा इस मैच में सस्ते में आउट हुए।
धोनी ने 9 गेंदों में तेजी से 23 रन बटोकर टीम के
स्कोर को बढ़ाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 296
रन बनाने होंगे। मेजबान टीम की ओर से जेम्स फॉकनर ने
सर्वाधिक 3 विकेट लिए। रिचर्डसन ने दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान स्मिथ ने पहले
गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी
वनडे सीरीज में पहली बार भारत टॉस हारा।
पारी की शुरुआत करने उतरी शिखर धवन और रोहित
शर्मा की जोड़ी उस समय टूट गई जब पांचवें ही
ओवर में रोहित शर्मा 15 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। रोहित शर्मा इस मैच में
केवल 6 रन ही बना सके। उसके बाद कोहली ने 105 गेंदों में
अपने करियर की 24 वीं सेंचुरी लगाई।
कोहली और धवन ने मिलकर लंबी साझेदारी
की। पिछले दो मैचों में असफल रहे धवन ने 68 रनों की
पारी खेली, हालांकि उन्होंने 91 गेंदों में ये रन जुटाए।

मेलबर्न वनडे कोहली के लिए बेहद खास साबित हुआ, उन्होंने सबसे
तेज 7000 रन पूरे करने का रेकॉर्ड भी अपने नाम किया।
कोहली की सेंचुरी ने टीम इंडिया
की पारी को धार दी।उन्होंने टीम
की ओर से सर्वाधिक 117 गेंद खेलकर 117 रन बनाए। रहाणे ने शनदार
हाफ सेंचुरी लगाई। अपना डेब्यू मैच खेल रहे गुरकीरत ने 8
गेंद खेलकर 7 रन बनाए। टीम इंडिया को सीरीज
बचाने के लिए यह मैच जीतना होगा। पांच मैचों की
सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है।