काशी आने के पहले ही जापान और भारत के रिश्ते जो ट्वीट होने शुरू हुए तो उनका क्रम देर रात तक जारी रहा। काशी को यूनेस्को द्वारा जयपुर के साथ क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल करने की सूचना ट्वीट हुई तो जापान द्वारा काशी में कन्वेंशन सेंटर बनाने को प्रधानमंत्री मोदी ने दोहरी खुशी का अवसर बताया।
सुबह प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंग्रेजी और जापानी भाषा में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की यादों को ताजा किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर गंगा आरती की फोटो अपलोड की। साथ ही मां गंगा की आरती करते हुए तस्वीरों के साथ चार अन्य तस्वीरें भी जारी कीं। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में गंगा आरती के दौरान अपनी मेजबानी का जिक्र किया। भारत की सफल यात्रा के बाद जापान के पीएम शिंजो आबे आज स्वदेश रवाना हो गए।
मोदी, शिंजो ने ड्रेस बदली
बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री शिंजो जहां नीले रंग के सूट में फब रहे थे, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा व क्रीम कलर की सदरी में थे। दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान उनकी ड्रेस बदल गई थी। शिंजो काली शर्ट पैंट संग गोल्डेन रंग की सदरी में थे तो प्रधानमंत्री मोदी ने कुर्ता पायजामा संग चेरी रेड सदरी पहनी व कंधे पर शॉल ले लिया।
रोके गए महंत विश्वंभर नाथ
पास होने के बावजूद संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वंभर नाथ मिश्र दशाश्वमेध घाट पर रोके गए। उन्हें पहले आरपी घाट भेजा गया। वहां से फिर दशाश्वमेध जाने को कहा गया तो नाराज होकर वे लौट गए।
रंगोली पर चढ़े वाहन
होटल गेटवे के पास प्रधानमंत्री द्वय के स्वागत के लिए बनी रंगोली पर जब एक दो पहिया वाहन चढ़ा तो सुरक्षा कर्मियों की भृकुटि तन गई। एक बार तो वह दौड़कर पकड़ने को लपके, पर गाड़ी में छोटे बच्चों को देख वे पीछे मुड़ गए।
अंत तक होती रही सजावट
प्रधानमंत्रियों के आने से कुछ घंटे पूर्व तक आलम यह रहा कि कहीं झाड़ू लग रही थी तो कहीं फूल मालाओं की सजावट हो रही थी।
खुलेगा कन्वेंशन सेंटर
मोदी ने जापान के सहयोग से काशी में कन्वेंशन सेंटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कन्वेंशन सेंटर में कम से कम एक आडिटोरियम के अलावा कंसर्ट हाल, लेक्चर हाल, मीटिंग रूम व कांफ्रेंस रूम अवश्य होते हैं। काशी के लिए प्रधानमंत्री की यह बड़ी सौगात है। हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर देश का पहला ऐसा केंद्र है, जहां होटल, इनडोर स्टेडियम और आडिटोरियम की भी सुविधा है।