दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण
जेटली से माफ़ी मांगने की बीजेपी की मांग को ठुकरा
दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि डीडीसीए
मामले में दिल्ली सरकार की जांच में वित्त मंत्री के ख़िलाफ़
कोई सबूत नहीं मिला है, इसलिए केजरीवाल को जेटली से माफी
मांगनी चाहिए.
लेकिन सोमवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी माफ़ी
के लिए मेरे सामने लगभग गिड़गिड़ा रही है. सॉरी. मैं ऐसा नहीं
करूंगा. मानहानि के मामले में जेटली जी से सवाल जवाब होने
दीजिए. सच को सामने आने दीजिए."
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली क्रिकेट संघ
(डीडीसीए) के अध्यक्ष के तौर पर जेटली के कार्यकाल में करोड़ों
का घोटाला हुआ.
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार की किसी भी
जांच में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है.
उन्होंने लिखा, "रिपोर्ट में गड़बड़ियों की पुष्टि की गई है लेकिन
उनकी ज़िम्मेदारी तय नहीं की गई है."
केजरीवाल के मुताबिक़ रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं है और एक
जांच आयोग की सिफ़ारिश की गई है.
दिल्ली सरकार पहले ही इस मामले की जांच एक आयोग को सौंप
चुकी है.
Loading...