Loading...

बर्थ, डेथ सर्टिफिकेट जैसे फॉर्म होंगे एक पेज के, ई-आधार कार्ड से बनवाएं पासपोर्ट

अब आप ई-आधार कार्ड को पासपोर्ट बनवाने से लेकर इसे एड्रेस
और आईडी प्रूफ के तौर भी यूज कर सकते हैं। यह नई सुविधा हाल ही
में शुरू की गई है। अब तक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-
आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट फॉर्म में मंजूर नहीं
किया जाता था। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही यह घोषणा भी
की है कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी कई सर्विस के लिए
एप्लिकेशन फॉर्म सरल किया जाएगा।
अब आधार का डाटाबेस पासपोर्ट इंडिया के डाटाबेस से जुड़ा
चुका है। पासपोर्ट के लिए एप्लाई करते समय ई-आधार का नंबर
पासपोर्ट इंडिया के डाटाबेस में डाला जाएगा। अगर नंबर मैच हो
जाता है, तो वह ई-आधार कार्ड मंजूर कर लिया जाएगा। यदि
ऐसा नहीं हुआ, तो फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। आधार कार्ड को
तभी वैलिड माना जाएगा, जब वह डाटाबेस से मैच होगा।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
जैसी कई सर्विस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म सरल किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुशासन दिवस के रूप में मनाए जा रहे
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पेंशनभोगियों
के लिए एक पेज का एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी किया।
उन्होंने कहा, 'विभिन्न योजनाओं के लिए भारी भरकम फॉर्म
होते हैं। आज हम पेंशनभोगियों के लिए एक पेज का फॉर्म जारी
कर रहे हैं। साल भर के अंदर कई पेजों वाले या भारी भरकम
ऐप्लिकेशन फॉर्म को एक पेज में बदलने की हमारी योजना है।'
सरकार ने सरकारी सेवाओं को आधार नंबर से जोड़ने का योजना
बनाई है। इससे लोगों को पूरा विवरण नहीं देना पड़ेगा।