Loading...

हार्दिक पटेल की रिहाई के लिए पिता करेंगे अनशन

हार्दिक पटेल की गुजरात सरकार के साथ शुरू हुई लड़ाई उनकी
और उनके कुछ समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद से
धीमी पड़ गई थी। अब इस जंग को आगे बढ़ाने के
लिए मैदान में खुद हार्दिक के पिता कूदने जा रहे हैं। पाटीदार आरक्षण
आंदोलन के संयोजक हार्दिक तो फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन उनके पिता भारत
पटेल ने कहा है कि वह 6 जनवरी से अनशन शुरू करने जा रहे हैं।
55 साल के भारत ने कहा है कि वह राजधानी गांधीनगर के
महात्मा मंदिर में अपने बेटे और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 176
पाटीदारों को रिहा किए जाने के लिए अनशन करेंगे। मालूम हो कि हार्दिक और
उनके समर्थक पिछले 3 महीने से जेल में बंद हैं।
उधर, रेशमा पटेल द्वारा पटेल आरक्षण के समर्थन में शुरू किए गए अनशन को 7
दिन बीत चुके हैं। उनकी हालत काफी
गंभीर बनी हुई है, बावजूद इसके उन्होंने
चिकित्सीय सहायता लेने से इनकार कर दिया है। 28 साल की
रेशमा 21 दिसंबर से ही अनशन पर बैठी हैं।

रेशमा पटेल 21 दिसंबर से ही हार्दिक व अन्य गिरफ्तार
पाटीदार नेताओं की रिहाई के लिए अनशन पर
बैठी हैं...
सोमवार को भारत पटेल व पाटीदार आंदोलन के अन्य कई नेता रेशमा के घर
पहुंचकर उनके प्रति समर्थन जताया।
वेजलपुर स्थित अपने घर पर मुलाकात के दौरान, रेशमा ने कहा, 'रविवार रात पुलिस मेरे
घर आई थी और उन्होंने मुझे जबरन इलाज के लिए सोला सिविल
अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन मैंने दवा या
किसी भी तरह की चिकित्सीय मदद लेने
से इनकार कर दिया। मैं काफी मजबूत हूं और मैं अपना अनशन तबतक
खत्म नहीं करूंगी जबतक कि हार्दिक व अन्य गिरफ्तार
पाटीदारों को जेल से रिहा नहीं कर दिया जाता है।'
सूत्रों ने बताया कि भारत पटेल द्वारा अपने बेटे व अन्य पाटीदारों-
कार्यकर्ताओं की रिहाई का फैसला 25 दिसंबर को लिया गया। इसी
दिन 22 साल के मयूर पटेल की मौत हो गई थी। 26 अगस्त को
मेहसाना में रैली के बाद हुई हिंसा के दौरान मयूर को गोली लग गई
थी। उसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे।
सोमवार को रेशमा से मुलाकात करने की पुष्टि करते हुए भारत ने कहा,
'भूख हड़ताल के कारण रेशमा की सेहत काफी बिगड़ गई है।
उन्होंने 21 दिसंबर से ही कुछ नहीं खाया है।
उसकी बस यही मांग है कि हार्दिक व अन्य गिरफ्तार किए गए
पाटीदारों को जेल से रिहा कर दिया जाए।' उन्होंने कहा कि पाटीदार
समाज जान गया है कि बीजेपी 'फूट डालो और राज करो'
की रणनीति अपनाकर आरक्षण आंदोलन को खत्म करना
चाहती है।
भारत पटेल ने कहा, 'लेकिन हम नई ऊर्जा के साथ अपने संघर्ष को फिर से शुरू कर
रहे हैं। अब हम अपनी लड़ाई गांधीनगर तक लेकर जाएंगे।'
उन्होंने कहा कि अपना विरोध जताने व हार्दिक के साथ-साथ, अन्य सभी
गिरफ्तार किए गए पाटीदारों की रिहाई के समर्थन में वह 6
जनवरी से महात्मा मंदिर में भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा, 'पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पाटीदार नेताओं, जैसे- केतन
पटेल, चिराग पटेल, अल्पेश पटेल और बाकी सभी कैद किए गए
नेताओं का परिवार भी अनशन करेगा। अगर सरकार हमें इस बात
की इजाजत नहीं देती है तो हम इसके लिए जेल
जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।'