दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शनिवार रात शकूरबस्ती में रेलवे द्वारा सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ दिया गया। केजरीवाल के मुताबिक उन्होंने जब एसडीएम से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए कहा तो एसडीएम ने आदेश को नहीं माना। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम के खिलाफ ये कार्रवाई की। इसके अलावा इन झुग्गियों को तोड़े जाने की जानकारी केजरीवाल ने ट्विटर पर दी। केजरीवाल ने इस घटना के बाद लगातार कई ट्वीट किए। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अदालत के आदेश के बाद भी दिल्ली में रईसों और राजनीतिकों के अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन गरीब और बेसहारा लोगों के साथ क्रुर मजाक किया गया।
इस घटना के बाद केजरीवाल खुद शकूरबस्ती भी गए। अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद बताया कि उन्होंने इस मसले पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि रेलवे की इस कार्रवाई के बारे में सुरेश प्रभु को भी कोई जानकारी नहीं है।
Loading...