बिहार में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने एक और इंजीनियर की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। वैशाली में कार्यरत रिलायंस के इंजीनियर को कल अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने सोमवार को बरांटी ओपी के काशीपुर चकबीबी के एनएच 103 हाजीपुर-जंदाहा के पास से मृत इंजीनियर के शव को बरामद किया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
ड्राइविंग लाइसेंस व रिलायंस के आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने के शेखपुर गांव के शत्रुघ्न झा के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। सूचना के बाद रिलायंस के कुछ कर्मी हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और बताया कि वह रिलायंस में इंजीनियर हैं।
मालूम हो कि जंदाहा-हाजीपुर एनएच 103 पर काशीपुर चकबीबी गांव स्थित सड़क के किनारे सोमवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर बरांटी ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अंकित कुमार के पेट एवं गर्दन पर कटे का निशान हैं। पुलिस को आशंका कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर यहां फेंक दिया गया है।
हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे एक रिलायंस कर्मी ने बताया कि इंजीनियर अंकित कुमार का कार्य क्षेत्र छपरा एवं सिवान था। उन्होंने बताया कि अंकित रविवार को छपरा से पटना के लिए किसी कार्यवश चले थे। छपरा से चलकर वे सबसे पहले अपने घर मुजफ्फरपुर के शेखपुर गये।
वहां से वह रात्रि आठ बजे के आसपास एक कार से पटना के लिए चले थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका था। सोमवार की सुबह उनका शव बरांटी ओपी क्षेत्र से बरामद किया गया। उनकी हत्या तेज धारदार हथियार से काटकर की गई है। उनके शरीर पर कई गहरे जख्म पाए गए हैं।