Loading...

भारत-पाक संयुक्त बयान की 5 प्रमुख बात

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से इस्लामाबाद में मुलाक़ात की है
और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ
विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया है.
मुलाक़ात और विचार-विमर्श के बाद एक संयुक्त बयान जारी
किया गया है जिसकी प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
1. दोनों पक्ष व्यापक द्विपक्षीय संवाद के लिए तैयार हो गए हैं.
2. दोनों देशों के विदेश सचिव इसकी तारीख़ और रूपरेखा तय करेंगे.
3. दोनों पक्ष जम्मू कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक, तुलबुल
परियोजना, आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग, चरमपंथ के
खिलाफ़ कार्रवाई, मादक पदार्थों की रोकथाम और मानवीय
मुद्दों पर संवाद करेंगे.
4. दोनों पक्षों ने चरमपंथ की आलोचना की है और बैंकॉक में
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाक़ात को सफल बताया है.
5. भारतीय पक्ष को भरोसा दिलाया गया है कि मुंबई हमलों के
मामले में जारी अदालती कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की
जाएगी.