आमिर खान के भारत छोड़ने के बयान पर अब सियासी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं।भाजपा जहां उनके बयान पर हमलावर हो गयी है,वहीं कांग्रेस उनके समर्थन में उतर चुकी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आमिर खान देशभक्त हैं अगर वो किसी मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के खिलाफ जो लोग आवाज उठा रहे हैैं, उन लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है। सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि सरकार उन लोगों की बातों को सुनती। किसी को देशद्गोही कहने की जगह उन दिक्कतों को देखने की जरुरत है जिसकी वजह से आम लोगों से लेकर खास लोगों के दिल में खौफ है।कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता के सामने आमिर खान ने जो कुछ कहा वो देश के लाखों लोगों की भावना है। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि आमिर खान का बयान सरकार के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि आमिर खान या शाहरुख को किसी एक समाज या किसी खास विचार से नहीं जोड़ा जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यकीन नहीं होता कि आमिर खान ने ऐसा कुछ कहा है। अद्भुत भारत कभी असहिष्णु नहीं हो सकता। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजुजु ने कहा कि असहिष्णुता के मुद्दे को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है,समाज में बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आम राय बनाकर आगे बढ़ने की जरुरत है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर आमिर खान को भारत में डर लगता है तो वो जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं।इससे पहले अभिनेता रजा मुराद ने कहा आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं उन्हें अपने विचारों को रखने का अधिकार है। फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि आमिर खान को पब्लिसिटी की जरुरत नहीं है,उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।