Loading...

पाक उच्चायोग में भी छिपा बैठा है आईएसआई का एजेंट

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की बेहद अहम
जानकारियां उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए
बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल अब्दुल रशीद और कफैतुल्लाह खान से
पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। दोनों ने पूछताछ में
सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली
स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में भी एक शख्स मौजूद है, जो भारत
विरोधी गतिविधियों में संलग्न है।
पुलिस ने बताया कि खान को आईएसआई ने भर्ती और सूचना शेयर
करने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन उसके वीजा की
अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसलिए उसे पाकिस्तान उच्चायोग में
मौजूद एक शख्स से बातचीत करने के लिए कहा गया। इस शख्स की
पहचान के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। उच्च
स्तरीय सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से इस
बात की पुष्टि की कि बीएसएफ में तैनात रशीद सेना के वॉर
प्लान की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराता था।
दिल्ली पुलिस ने रशीद के पास से सेना की ओर से जारी किए
जाने वाले ऑर्डर ऑफ बेटल की कॉपी बरामद की है। सूत्रों के
मुताबिक आईएसआई ने रशीद के हवाले से दो राष्ट्रीय राइफल
यूनिटों की तैनाती और पुंछ, मेंढर और राजौरी में बीएसएफ की
तैनाती की जानकारी हासिल की थी। पुलिस ने यह सारी
जानकारी दिल्ली की एक अदालत को सौंपी है। रशीद और
कफैतुल्लाह से उनके पाकिस्तानी आकाओं के बारे में जानकारी
हासिल करने के लिए पूछताछ की गई।
दोनों से इस बात को लेकर भी पूछताछ की गई कि उनके अन्य
सुरक्षा बलों में क्या संपर्क हैं। दोनों पर अन्य बलों में भी घुसपैठ
का शक है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों
की घुसपैठ हो सकती है।