आइपीएल के सबसे बड़े ब्रांड महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में अब खुद अपनी टीम खड़ी करने पर विचार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार धौनी ने बीसीसीआइ को यह जानकारी दी है कि नई फ्रेंचाइजी खरीदने वाले इच्छुक निवेशकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। धौनी ने बताया है कि रांची के कुछ निवेशकों सहित मित्तल ग्र्रुप भी उनके साथ है। वीडियोकॉन और जेएसडब्ल्यू स्टील का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है।
आइपीएल की शुरुआत से धौनी चेन्नई की फ्रेंचाइजी सीएसके से जुड़े हुए थे और अपनी कप्तानी में उन्होंने उस टीम को दो बार टूर्नामेंट का चैंपियन भी बनाया था। लेकिन 2013 स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार मामले में राजस्थान रॉयल्स के साथ सीएसके के निलंबन के बाद से ही टूर्नामेंट में धौनी की भूमिका को लेकर अलग-अलग अटकलें लग रही थीं।
धौनी के अलावा कोलकाता के बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने भी टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। गोयनका इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की टीम कोलकाता एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के भी सहमालिक हैं। माना जा रहा है कि गोयनका को आइपीएल में निवेश करने की सलाह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दी है, जो आइएसएल में उनके साथ एटीके के सहमालिक भी हैं।
मैच फिक्सिंग कांड में दो साल के लिए निलंबित हो चुकी सीएसके और और राजस्थान रॉयल्स के स्थान पर बीसीसीआइ ने दो नई टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। इन टीमों का आधार मूल्य 40 करोड़ रुपये रखा गया है। बोर्ड ने दो नई टीमों के लिए नौ शहरों का विकल्प दिया है और इनमें अहमदाबाद, इंदौर और कानपुर जैसे शहर शामिल हैं। आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि नई टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और चार दिसंबर तक इच्छुक लोग अपनी निविदा डाल सकते हैं।
::: पहले भी खेल में निवेश करते रहे हैं धौनी :::
** इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में चेन्नईयन एफसी टीम के सह मालिक हैं
** रांची रेज नाम से इंडियन हॉकी लीग (आइएचएल) में भी एक टीम खरीद रखी है
** विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप में उन्होंने एमएसएडी आर-एन नाम से एक टीम उतारी है
** अपने बिजनेस मैनेजर अरुण पांडेय के साथ मिलकर उन्होंने स्पोट्र्स फिट वल्र्ड प्रा. लि. नाम से अपनी फर्म खोली है, जो अगले पांच सालों में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए स्पोट्र्स फिट ब्रांड नाम से देश-विदेश में करीब 200 जिम/फिटनेस सेंटर का चेन खोलेगी।