Loading...

'आदित्यनाथ एक माफिया हैं और साक्षी महाराज बलात्कारी'

असहिष्णुता के मुद्दे पर चल रहे घमासान के मुद्दे पर साधु संत भी कूद पड़े हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर में संत समाज के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णन ने साध्वी प्राची, योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज, और ओवैसी पर जमकर जहर उगला। प्रमोद कृष्णन ने कहा कि ये लोग देश में हिंदू और मुसलमानों को लड़वाने का काम कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने तो इन नेताओं को गुंडा माफिया और बलात्कारी तक कह डाला। प्रमोद कृष्णन का कहना है कि जो काम पाकिस्तान चाहता है वो ही ओवैसी कर रहे हैं, वो ही साक्षी महाराज कर रहे हैं वही साध्वी प्राची कर रही हैं और वही आदित्यनाथ कर रहे हैं। आदित्यनाथ पूर्वांचल के एक माफिया हैं, साक्षी महाराज बलात्कारी हैं। जो इस देश को तोड़ना चाहता है वो गुंडा है बदमाश है, वो माफिया है।