सनसनीखेज शीना बोहरा हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मीडिया की पूर्व हस्ती पीटर मुखर्जी को शुक्रवार को यहां एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां पीटर मुखर्जी पर हत्या का आरोप लगाया गया।
जानकारी के अनुसार, इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी पर सीबीआई ने हत्या का आरोप लगाया है। कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को 23 नवंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि पीटर की घटना के पहले, उसके दौरान और बाद में इंद्राणी के साथ लगातार बात हुई थी। पीटर मुखर्जी को 23 नवंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई ने आज पीटर मुखर्जी की 14 दिन की हिरासत की मांगी। एजेंसी ने अदालत से कहा कि वह पत्नी इंद्राणी के साथ साजिश में शामिल थे और सक्रिय भूमिका निभाई। सीबीआई का कहना है कि पीटर मुखर्जी को पूरी जानकारी थी और वो इस हत्याकांड में शामिल भी थे लेकिन उन्होंने सच्चाई को छिपाए रखा। वहीं शीना मर्डर केस में बचाव पक्ष के वकील ने सीबीआई कस्टडी की मांग का विरोध किया। पीटर मुखर्जी का कहना कि मैं शीना का कत्ल क्यों करूंगा, इसमें मेरा क्या मकसद था।
वहीं, मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड से संबंधित मामले को मुकदमे के लिए सत्र अदालत भेज दिया और सभी तीन आरोपियों को वहां तीन दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया।
गौर हो कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें अपनी पहली शादी से जन्म लेने वाली पीड़िता की मां इंद्राणी और दो अन्य को अपराध का आरोपी बनाया गया। आरोपपत्र दाखिल करने के कुछ घंटों के बाद शीना मामले में एक नया मोड़ आया और सीबीआई ने गुरुवार को पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया था कि मामले की जांच के दौरान पीटर का नाम सामने आया था और ‘उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने मामले में किसी भी तरह के आगे की जानकारी देने से इंकार कर दिया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि उसे कथित रूप से ‘आरोपी को बचाने’ और उनके बयानों में ‘विसंगतियों’ के कारण गिरफ्तार किया गया है।