Loading...

बिहार चुनाव : पांचवां चरण मतदान आरंभ, लगने लगी कतार

बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें एवं अंतिम चरण में आज नौ जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों तक सबकी नजरें अब इस फाइनल राउंड पर टिकी हैं।

राजनीतिक समीक्षकों का आकलन है कि अब तक चार चरणों में कांटे का मुकाबला देखते हुए पांचवें चरण का रुख अगली सरकार का भविष्य जय करेगा।

मतदान सुबह सात बजे आरंभ हो चुका है। अभी बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी आरंभ हो चुकी है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

कई जगह इवीएम खराब

मतदान आरंभ होने के दौरान कई बूथें पर इवीएम खराब मिल रहे हैं। इससे मतदान प्रक्रिया बाधित हो रही है। पूर्णिया पूर्वी प्रखंड के मिडिल स्कूल में बूथ संख्या 179 पर ईवीएम खराब मिला है। कटिहार जिले के 184 मतदान केंद्र झुनझुनवाला धर्मशाला मे इवीएम खराब मिला है। मधेपुरा विधानसभा के गम्हरिया में बूथ संख्या 14 पर इवीएम की खराबी के कारण 15 मिनट देर से मतदान शुुरू हुआ। यहां मतदान केंद्र संख्या 65 पर भी इवीएम में गड़बड़ी मिली। मधेपुरा में मॉडल बूथ 160 का इवीएम भी ख़राब मिला।

आज हो रहा 827 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

इस चरण में कई पीढिय़ों से राजनीति से जुड़े दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है। कुल 1.55 करोड़ मतदाता 827 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे। इनमें से करीब 51 लाख मतदाता 18 से 29 साल के बीच के हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि कुल 14061 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में हालांकि सुरक्षा बलों को नक्सलियों से कोई खास चुनौती नहीं होगी, लेकिन चर्चित उम्मीदवारों के क्षेत्रों मेंं शांतिपूर्ण मतदान की चुनौती है। आखिरी चरण में दोनों ही गठबंधन के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि से अशांति की आशंका को बल मिलता दिख रहा है।

दो विस क्षेत्रों में तीन बजे तक मतदान

नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों (सहरसा जिला की सिमरी बख्तियारपुर और महिषी) में तीन बजे तक मतदान होगा। यहां चुनाव प्रचार का काम दोपहर तीन बजे ही बंद हो जाएगा। आठ नवंबर को मतगणना के साथ ही पांचों चरणों के कुल 3450 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलासा हो जाएगा।

यहां दर्ज कराएं शिकायत

- टोल फ्री नंबर : 18003451950

- सीईओ नियंत्रण कक्ष : 2217788

- एसएमएस से करें 56677 पर शिकायत

- http://ceobihar.nic.in वेबसाइट पर जाकर समाधान सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन शिकायत करें।

......................

पांचवा चरण : फैक्ट फाइल

नौ जिला : मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा

जिलावार सीटें

1. मधुबनी : हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबड़ही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपसरा और लौकहा

2. सुपौल : निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर,

3. अररिया : नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी

4. किशनगंज : बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन

5. पूर्णिया : अमौर, बेसी, कस्बा, बनमाखी, रूपौली, धमदाहा और पूर्णिया

6. कटिहार : कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी , बरारी और कौढ़ा

7. मधेपुरा : आलमनगर, बिहारीगंज, सिंगेश्वर और मधेपुरा

8. सहरसा : सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और मेहशी

9. दरभंगा : कुश्वेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले

कुल मतदाता : 155,43594

पुरुष : 8190155

महिला : 7353004

थर्ड जेंडर : 435

कुल प्रत्याशी : 827

पुरुष प्रत्याशी : 769

महिला प्रत्याशी : 058

कुल मतदान केंद्र : 14709

आदर्श मतदान केंद्र : 335

संवदेनशील बूथ : 5518

नक्सल प्रभावित बूथ : 276

मतदान कर्मियों की संख्या : 74469

लाइव वेबकास्टिंग : 840

वीडियो ग्राफी कैमरा : 923

हेलीकॉप्टर : 05

एयर एंबुलेंस एक : 1

कुल वाहन लगाए गए : 17779