पेरिस पर हुए आतंकी हमलों के एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। इस हमलावा का नाम उमर इस्माइल मुस्तफी बताया गया है। 29 वर्षीय इस हमलावर ने बाटाकलां कंसर्ट हॉल में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था। इस हमले में करीब 89 लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर की पहचान के बाद उसके पिता और 34 वर्षीय भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली है। पुलिस की जांच के दायरे में अब उसके दोस्त और अन्य लोग भी शामिल हो गए हैं।
मुस्तफी की पहचान उसके फिंगरप्रिट की जांच के बाद की गई है। इससे पहले वह किसी तरह की आतंकी घटनाओं में शामिल नहीं रहा है। पुलिस के मुताबिक इन हमलों में शामिल सभी हमलावरों को इसे अंजाम देने से पूर्व पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं वह सीरिया में आईएस की तरफ से सरकार के खिलाफ युद्ध तो नहीं कर रहा था।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी इस हमले को पूरी तरह से सुनियोजित बताया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इन हमलों में कुछ देश के ही लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि पेरिस पर हमले को सात आतंकियों ने अंजाम दिया था। इनमें से छह आत्मघाती हमलावर थे, जिन्होंने विस्फोटक से अपने को उड़ा लिया था। एक आतंकी पुलिस की गोलियों का शिकार हुअा था। इन हमलों को लेकर फ्रांस के साथ-साथ बेल्जियम, ग्रीस और जर्मनी में भी जांच चल रही है।
बेल्जियम पुलिस ने भी इन हमलों के संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहां के न्याय मंत्री कोएन गीन के मुताबिक इनमें से एक को हमले के दौरान बाटाकलां कंसर्ट हॉल के पास देखा गया था। बेल्जियम की लोकल मीडिया के मुताबिक इन हमलों के संबंध में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध ब्रसेल्स जिले के मोलनबीक इलाके के हैं। यहां पर गरीबी का आलम है और यहां के कुछ लोगों का संबंध यूरोप में हुए हमलों से रहा है।
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि जिस कार का इस्तेमाल हमलवार ने किया था वह बेल्जियम में रजिस्टर्ड है और इसको एक फ्रांस के नागरिक ने हायर किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन हमलों को अंजाम देने वाले कुछ हमलावर इसी कार से आए थे।