ब्रिटेन दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साम्राज्य और संपत्तियों को खत्म करने का मुद्दा उठाएंगे। भारत को उम्मीद है कि यदि वहां दाऊद की सम्पत्तियों को जब्त कर लिया जाता है तो पाकिस्तान में बैठे डॉन की कमर टूट जाएगी।
मिड डे के मुताबिक, मोदी इस बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बात करेंगे। उम्मीद है कि इसके बाद ब्रिटिश सरकार दाऊद के घेरने का जिम्मा वहां की प्रमुख खुफिया संस्था नेशनल क्राइम एजेंसी को सौंप दे। सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते समय मोदी ब्रिटिश संसद में दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय का प्रस्ताव भी रख सकते हैं।
ब्रिटेन में हैं दाऊद की 17 संपत्तियां
-ब्रिटेन में दाऊद को घेरने की कवायद पिछले महीने शुरू हो गई थी, जब भारत के अधिकारियों ने इंटरपोल को लंदन स्थित उसकी संपत्तियों की सूची सौंपी थी।
-यह सूची प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] ने तैयार की थी, जिसके मुताबिक, पूरे यूके में डॉन की 17 संपत्तियां हैं। इनमें बंगले, फ्टैल और होटल भी शामिल हैं।
-इनकी कुल कीमत 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। ईडी ने जो दस्तावेज तैयार किए हैं, उनमें इन संपत्तियों के करारनामे शामिल हैं।
-यह सूची कुछ हफ्तों पहले स्कॉटलैंड यार्ड को सौंपी जा चुकी है। इसे दाऊद को भारत लाने की प्रक्रिया की शुरुआत माना जा रहा है।
-ईडी का मानना है कि 1993 मुंबई धमाकों के एक अन्य आरोपी इकबाल मिर्ची की मदद से दाऊद ने ब्रिटेन में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी।
-भारत ने पिछले हफ्ते इंडोनेशिया के बाली से दाऊद से सबसे बड़े दुश्मन छोटा राजन को धरदबोचा है।
ब्रिटेन में डॉन का साम्राज्य
सेंट जॉन्स वूड रोड, लंदन
शेफर्ड बुश ग्रीन, लंदन
तीन प्रॉपर्टी सेंट स्विथिंस लेन, लंदन
रोहाम्पटन हाई स्ट्रीट, लंदन
2 प्रॉपर्टी ग्रेट सेंट्रल एवेंन्यु
वेकरिंग रोड, एसेक्स
एल्डरमस्टन पार्क
रिचमंड रोड, ईल्फॉर्ड
रोमफॉर्ड, इसेक्स
टॉम्सवुड रोड, चिग्वेल
थोर्नटन रोड, क्रोयडॉन
स्पिटल स्ट्रीट, डार्टफॉर्ड
हर्बर्ट रोड, एसेक्स।