बिहार महासमर के चौैथे द्वार पर रविवार को आर-पार की लड़ाई है। इस दौर की 55 सीटों में भाजपा के 42 और राजद के 26 उम्मीदवार हैं। जाहिर है दो ही योद्धाओं में महामुकाबला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरपरस्ती में चुनाव लड़ रहे राजग के लिए करो या मरो की स्थिति है तो महागठबंधन की ओर से पूरा दारोमदार लालू के कंधे पर है।
चौथे चरण को इसलिए भी खास माना जा रहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी ने लालू-नीतीश पर यहीं से पलटवार किया है। उन्होंने दलितों और ओबीसी की गोलबंदी के लिए नया ट्रंप कार्ड खेला और कहा कि दोनों भाई दलितों-पिछड़ों से पांच फीसद आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यकों को देना चाह रहे हैं। इस बयान के बाद कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से राजनीतिक शुचिता की इतिश्री हो गई।
ऐसे में हफ्ते भर के आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार के संकेत हैं कि भले ही इस दौर में 776 उम्मीदवार हैं, लेकिन अग्निपरीक्षा मोदी और लालू की ही होनी है। इसकी यह भी वजह है कि लालू का घर और ससुराल दोनों इसी क्षेत्र में हैं। गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में घर है और सेलारकलां में ससुराल। 2005 तक इस इलाके में लालू का दबदबा था। इसलिए यह चरण लालू के लिए नाक का सवाल बन गया है।
वैसे संख्या के हिसाब से बसपा के सबसे ज्यादा 53 और सपा के 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाकपा ने 21 और माले ने भी 18 उम्मीदवार उतार रखे हैं।
2010 का समीकरण
इस दौर की 55 सीटों में से 2010 में भाजपा के 28 विधायक जीते थे। दूसरे नंबर पर जदयू 23 और निर्दलीय तीन थे। राजद को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था। मगर पांच सालों में स्थितियां बदल गई हैं। तीन निर्दलीय के भाजपा में शामिल हो जाने से उसकी सिटिंग सीटें 31 हो गई हैं। महागठबंधन के घटक दलों में तालमेल में राजद के हिस्से में 26 सीटें आई हैं। जाहिर है, अखाड़े और पहलवान दोनों लालू के हैं।
साले ही दे रहे लालू को चुनौती
गोपालगंज में लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां यादवों की संख्या 16 फीसद है। कभी खास माने जाने वाले उनके साले साधु और सुभाष यादव अब उन्हें ही चुनौती दे रहे हैं। लालू के साले साधु ने अपनी अलग पार्टी बनाकर जिले की सभी छह सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है। बरौली से खुद भी प्रत्याशी हैं। साधु के भाई सुभाष ने पप्पू यादव से हाथ मिला लिया है। वह खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन पप्पू के साथ मिलकर लालू को परेशान कर रहे हैं।
-----------------
कुल सीटें : 55
कुल प्रत्याशी : 776
आपराधिक मुकदमे वाले प्रत्याशी : 253
स्नातक या इससे ज्यादा की डिग्र्री : 286
---------------
कुल मतदाता : 1,46,93,294
पुरुष : 78,50,337
महिलाएं : 68,42,545
----------------
जिले : मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर
----------------
2010 का हिसाब
जदयू : 23
राजद : 01
भाजपा : 28
निर्दलीय : 3
--------------
इस बार किसके कितने उम्मीदवार
महागठबंधन
राजद : 26
जदयू : 21
कांग्रेस : 08
राजग
भाजपा : 42
लोजपा : 04
रालोसपा : 05
हम : 04